Priyanka Gandhi के महासचिव बनने पर BJP की बढ़ी मुश्किल, Rahul Gandhi को बताया Fail | वनइंडिया हिंदी

2019-01-23 104

Priyanka Gandhi's appointment as Congress General Secretary leads to BJP tension. BJP slams Congress and Rahul Gandhi. As per BJP, Priyanka Gandhi's Entry in Politics proves that Congress admits the failure of Rahul Gandhi.

#Priyankagandhi #BJP #Congress

बीजेपी ने प्रियंका गांधी के महासचिव बनने पर कांग्रेस पर वंशवाद और राहुल गांधी के फेल होने का आरोप लगाया है । बीजेपी का मानना है कि राहुल गांधी अपने दम पर कांग्रेस को जीत दिलाने में असमर्थ थे यहीं वजह है कि प्रियंका गांधी ने राजनीति में एंट्री ली । उधर कांग्रेस इसे बड़ी सफलता मान रहा है .. कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी प्रियंका की एंट्री से घबरा चुकी है ।